प्रयागराज में बड़ा हादसा, बिजली का तार खींचते समय हाईटेंशन टावर गिरा, कई मजदूर जख्मी, तीन की हालत गंभीर
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा हादसा हुआ है. सरायइनायत थाना क्षेत्र में बिजली का तार खींचते समय हाईटेंशन टावर गिर गया है. जिस हादसे में कई मजदूर जख्मी हो गए हैं. जख्मी मजदूरों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, यहां 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन बदलने का काम चल रहा था. इसी दौरान तार खींचते वक्त ब्रिज टॉवर अचानक से गिर पड़ा और उसकी चपेट में ये मजदूर आ गए. यह भी पढ़े: Rajasthan Shocker: बिजली का करंट लगने से दो सगे भाईयों की मौत, मोबाइल चार्ज करते समय हुआ हादसा
प्रयागराज में बिजली का टॉवर गिरा
हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाकी मजदूरों को मामूली चोटें आईं. गंभीर रूप से घायल तीन मजदूरों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर अफरा-तफरी का महौल है.
मौके पर प्रशासन की टीम मौजूद
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, और राहत कार्य जारी है. हादसे में घायल मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत टीम भेजी है और प्रभावित मजदूरों को हर संभव मदद प्रदान की जा रही है.