PM मोदी - लखनऊ में 60 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास..

By Tatkaal Khabar / 25-07-2018 03:29:37 am | 16691 Views | 0 Comments
#

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को देश के शीर्ष उद्योगपतियों की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 60,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।मोदी का प्रदेश में एक माह के भीतर यह पांचवां दौरा है प्रधानमंत्री 28 तथा 29 जुलाई को अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए लखनऊ आ रहे है। नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 60 हजार करोड़ रुपये के 74 निवेश परियोजनाओं का एक साथ शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में रिलायन्स ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, इनफोसिस के एक्सक्यूटिव चेयरमैन नन्दन नीलकनी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को देश के शीर्ष उद्योगपतियों की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 60,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।मोदी का प्रदेश में एक माह के भीतर यह पांचवां दौरा है प्रधानमंत्री 28 तथा 29 जुलाई को अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए लखनऊ आ रहे है।

मंगलम बिड़ला, एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चन्द्रा, अडानी ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन गौतम अडानी, टाटा संस के चेयरमैन एन. चन्द्रशेखरन तथा भारतीय इन्टरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन और सी.आई.आई के चेयरमैन राकेश भारतीय मित्तल समेत देश और प्रदेश के लगभग 1500 से अधिक लोग भाग लेेंगे। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि मोदी 28 जुलाई शाम को यहां आएंगे। अटल मिशन योजना के तहत 57 परियोजनाओं, स्मार्ट सिटी योजना के तहत 26 परियोजनाओं और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 11 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। समारोह में लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियां सौंपी जायेंगी। इस अवसर पर मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समारोह की तैयारियों के सिलसिले में तैयारी की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। महाना ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को‘‘राइजिंग यू.पी पावरिंग न्यू इण्डिया‘’का नाम दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास से ही देश के विकास को एक नया आयाम मिलेगा।