मायावती ने अपने जन्मदिन पर की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- BSP ही BJP का विकल्प

By Tatkaal Khabar / 15-01-2025 10:01:39 am | 212 Views | 0 Comments
#

ब्यूरो: Mayawati  Birthday: आज लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने 69वें जन्मदिन पर प्रेस कांफ्रेंस की। मायावती ने कहा कि बाबा साहब का अधूरा मिशन बसपा पूरा करेगी। मेरे जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ता ये नारा लगा रहे हैं। हमारा मिशन पूंजीपतियों से नहीं, गरीब जरुरतमंद के खून पसीने के अंशदान से पूरा होगा। अपने जन्मदिन पर सभी महापुरुषों को भी नमन करती हूं। वहीं, मायावती ने पार्टी के लोगों को आगाह करते हुए कहा कि भाजपा, कांग्रेस और सपा हमें तोड़ने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं।


मायावती ने कहा कि जातिवादी पार्टियां हमें सत्ता में नहीं आने देना चाहती। वर्तमान सरकारों ने आरक्षण को कोर्ट कचहरी में फंसा दिया। एससी, एसटी के साथ ओबीसी को भी आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिल रहा। वर्तमान पार्टियां आरक्षण को खत्म करने पर लगी हुई हैं। पिछले दिनों राहुल गांधी समेत कांग्रेस सांसदों का संसद के भीतर नीले वस्त्र में विरोध करने पर मायावती ने कहा कि कांग्रेस का नीले कपड़े पहनकर ड्रामेबाजी करना छलावा है।

 

इस दौरान बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा भाग 20वें संस्करण का विमोचन मायावती ने किया है। उन्होंने कहा- एकजुट होना और सत्ता में आना बहुत जरूरी है। आकाश आनंद के नेतृत्व में हमारे पदाधिकारी चुनाव मैदान में लगे हुए हैं। दलित समाज को समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बाबा साहब के रास्ते पर चलना होगा।