CM योगी अपने भतीजी के विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पैतृक गांव पंचूर पहुंचे, कई दूसरे कार्यक्रमों में भी की शिरकत

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों उत्तराखंड दौरे पर हैं. वो अपनी भतीजी के विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लेने पौड़ी गढ़वाल में अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे थे. शादी के कार्यक्रम निपटाने के बाद आज योगी आदित्यनाथ ने गढ़निवासनी मां व यमकेश्वर महादेव के दर्शन किये. इस दौरान योगी योगी आदित्यनाथ ने गांव के लोगों से भी मुलाकात की.
इस दौरान योगी आदित्यनाथ की जो छवि निकलकर सामने आई वो हैरान करने वाली थी. देश के सबसे बड़े राज्य के सीएम होने के बाद भी योगी आदित्यनाथ जमीन से जुड़े नजर आये. वे सभी ग्रामीणों से बड़ी ही आत्मीयता से मिले. इसके साथ ही उन्होंने खाली होते होते पहाड़ों पर चिंता जताई. योगी आदित्यनाथ ने जमीन से जुड़ाव की बात करते हुए इसे संरक्षित करने की बात कही.
योगी आदित्यानाथ ने गढ़वाल के युवाओं को भी बड़ा संदेश दिया. योगी आदित्यनाथ ने सभी से पहाड़ों में रहकर स्वरोजगार करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने अपनी संस्कृति को संजोने के प्रयास करते रहने की बात कही. योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तराखंड भारत का मुकुट है. इसे बचाकर रखना हम सबकी साझी जिम्मेदारी है. जिसके लिए हमें मिलकर प्रयास करने होंगे.