बीजेपी ने जीता मिल्कीपुर उपचुनाव, चंद्रभानु पासवान 61000 से अधिक मतों से जीते

By Tatkaal Khabar / 08-02-2025 12:51:28 pm | 3574 Views | 0 Comments
#

अयोध्या| यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव बीजेपी ने जीत लिया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने इस सीट पर शानदार जीत हासिल की है. चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 61,000 से अधिक मतों से हराया है.

31वें दौर की वोटों की गिनती के बाद भाजपा के चंद्रभानु पासवान को 1,46,397 वोट मिले जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 84,687 मत प्राप्त हुए. जिसके साथ ही इस सीट पर कमल खिल गया है.

बता दें मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुई है, जिस कारण उपचुनाव कराया गया था.

चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमाने के लिए 10 कैंडिडेट मैदान में उतरे हैं. इनकी किस्मत का फैसला मिल्कीपुर के 3.70 लाख वोट करेंगे. भले ही मिल्कीपुर में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन असल मुकाबला तो सत्तारूढ़ भाजपा और सपा के बीच में ही है.

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3.70 लाख मतदाता है, जिसमें से 4811 नए युवा वोटर हैं. 3.70 लाख में से 1.92 लाख पुरुष मतदाता हैं. वहीं, 1.77 लाख महिला मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्र में सात थर्ड जेंडर वोटर भी हैं.