UP NEWS : पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 6 घायल

By Tatkaal Khabar / 04-03-2025 05:55:54 am | 155 Views | 0 Comments
#

Uttar Pradesh: बाराबंकी के पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार अनियंत्रित श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो ट्रेवलर गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी एक ख़राब टूरिस्ट बस को पीछे से टक्कर मार दी।


हादसे की जानकारी

हादसे में ट्रेवलर गाड़ी में सवार एक महिला और 3 पुरुषों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। घटना में शामिल टेम्पो ट्रेवलर गाड़ी महाराष्ट्र से श्रद्धालुओं को लेकर वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही थी। इस गाड़ी में लगभग डेढ़ दर्जन लोग सवार थे। हादसे के बाद ट्रेवलर गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया, और गाड़ी को छोड़कर चला गया।

घटनास्थल पर एसपी का दौरा

सूचना मिलने के बाद एसपी दिनेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त टूरिस्ट बस छत्तीसगढ़ से आ रही थी और वह वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही थी। सभी घायलों को तुरंत लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर हुआ यह हादसा बेहद दुखद है और प्रशासन ने घायलों को शीघ्र चिकित्सा सहायता देने के साथ-साथ मामले की गहरी जांच शुरू कर दी है।