स्टार फुटबॉलर भारत के सुनील छेत्री ने संन्यास वापसी कर राष्ट्रीय टीम में फिर की एंट्री

By Tatkaal Khabar / 07-03-2025 01:51:53 am | 295 Views | 0 Comments
#

भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद राष्ट्रीय टीम में फिर से वापसी करने का निर्णय लिया है। उन्होंने मार्च 2025 में होने वाले फीफा मैत्री मैचों के लिए भारतीय राष्ट्रीय टीम में वापसी की घोषणा की है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने इस बारे में आधिकारिक रूप से जानकारी दी और कहा कि छेत्री मार्च की अंतरराष्ट्रीय विंडो के दौरान टीम में शामिल होंगे।भारतीय फुटबॉल टीम के कोच मनोलो मारक्वेज ने कहा कि एशियाई कप के क्वालीफायर मैचों में छेत्री की वापसी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस वापसी को टीम की मजबूती और आगामी मैचों के लिए आवश्यक कदम बताया।छेत्री ने पिछले साल कुवैत के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और उसके बाद संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि, उन्होंने इंडियन सुपर लीग (ISL) में बेंगलुरू एफसी के लिए खेलना जारी रखा। इस सत्र में उन्होंने 23 मैचों में 12 गोल किए हैं, जिससे वह लीग के सबसे अधिक गोल करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने।छेत्री की वापसी से भारतीय फुटबॉल टीम को नई ऊर्जा मिलेगी और टीम की प्रदर्शन क्षमता में सुधार की उम्मीद है।