IPL 2025: योगी आदित्यनाथ ने ऋषभ पंत को दिया खास तोहफा, अब सामने आई तस्वीर

By Tatkaal Khabar / 18-03-2025 03:17:21 am | 2394 Views | 0 Comments
#

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मैच आरसीबी बनाम केकेआर के बीच खेला जाएगा। वहीं इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स अपने नए कप्तान की अगुवाई में उतरने वाली है। एलएसजी ने आगामी सीजन के लिए ऋषभ पंत को जिम्मा दिया है। आईपीएल 2025 से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऋषभ पंत को खास गिफ्ट दिया है, जिसकी तस्वीर अब सामने आई है।

ऋषभ पंत को मिला गिफ्ट
सीजन की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जांयट्स के लगभग सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और टीम के मालिक संजीव गोयनका ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कप्तान ऋषभ पंत को खास गिफ्ट भी शेयर किया था। इसका खुलासा अब पंत ने खुद किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से गिफ्ट की तस्वीर साझा की और मुख्यमंत्री का शुक्रिया भी अदा किया। पंत को तोहफे में भगवान राम की मूर्ति मिली है।


पंत के लिए नई चुनौती
दिल्ली कैपिटल्स की कई सालों तक कप्तानी संभालने वाले पंत अब एलएसजी की कप्तानी संभालेंगे, क्योंकि उन्हें आगामी सीजन के लिए एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। पंत आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इस बार उनके लिए नई चुनौती होने वाली है। पिछले सीजन पंत ने 13 मैच में 40.54 की शानदार औसत के साथ 446 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक भी दर्ज थे।

पंत के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 111 मैच में 35.31 की औसत के साथ 3284 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 18 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।

हालांकि पंत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल पर भरोसा जताया था। उन्होंने भी खेले गए 5 मैच में शानदार प्रदर्शन किया। इस वजह से पंत को बेंच पर बैठना पड़ा।