राज्यसभा में NRC पर जोरदार हंगामा …

By Tatkaal Khabar / 30-07-2018 04:54:52 am | 14214 Views | 0 Comments
#

असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर  के मुद्दे पर कांग्रेस, सपा और टीएमसी के सदस्यों के हंगामे की वजह से सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही बगैर कामकाज के दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. मॉनसून सत्र में यह पहला ऐसा मौका है जब सदन को हंगामे की वजह से 3 बार स्थगित करना पड़ा.हंगामे की वजह से राज्यसभा में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका और कुल मिलाकर सिर्फ 12 मिनट तक ही कार्यवाही चल सकी  असम में एनआरसी का बहुप्रतीक्षित दूसरा और अंतिम ड्राफ्ट आज जारी हुआ है.

असम के नागरिकों की पहचान के लिए सबूत माने जाने वाले NRC का पहला ड्राफ्ट 31 दिसंबर और एक जनवरी की मध्य रात्रि को जारी हुआ था सभापति एम वेंकैया नायडू ने जैसे ही सदन में शून्यकाल शुरू करने को कहा, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओब्राईन ने NRC का मुद्दा उठाया. उनकी पार्टी के सदस्यों के साथ ही कांग्रेस और सपा के सदस्यों ने भी एनआरसी के मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग की. इसपर नायडू ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर चर्चा के लिए न तो कोई नोटिस मिला है और न ही कोई पत्र मिला है. उन्होंने कहा कि आज कुछ सदस्यों ने उनसे मुलाकात की और कहा कि आज वह NRC का मुद्दा सदन में उठाना चाहते हैं