चाचा-भतीजे में फिर मनमुटाव- शिवपाल ने बोले SP अध्यक्ष के रूप में बात होती है अखिलेश से
समाजवादी पार्टी में चाचा-भतीजे की नाराजगी एक बार फिर सामने आई है। शिवपाल ने कहा कि अखिलेश यादव अब राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उनसे बात भतीजे के तौर पर नहीं बल्कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में होती है। शिवपाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि परिवार में सब ठीक है। गठबंधन के लिए हुई बैठक में उनको नहीं बुलाया गया के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी के समस्त फैसले राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश लेंगे।
परिवार और पॉलिटिक्स अलग है। अब वो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं अगर हमें बात करनी है तो राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करनी है भतीजे से बात नहीं करनी है। 28 जुलाई को सपा कार्यकारणी की बैठक लखनऊ में आयोजित की गई थी। इस बैठक में मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव शामिल नहीं हुए थे।