स्वाति मालीवाल का नीतीश को पत्र…
मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में 34 लड़कियों के रेप के मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा पत्र में स्वाति ने नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए स्वाति ने यहां तक लिख दिया- ‘सर, आपकी कोई बेटी नहीं है
पर मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि अगर उन 34 लड़कियों में से एक भी आपकी बेटी होती, तो भी आप किसी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेते आपके इस एक कर्म से आपने इस देश की करोड़ों महिलाओं और बच्चियों में अपनी इज्जत खोई है स्वाति ने लिखा- मैं जानती हूं कि बिहार मेरे कार्यक्षेत्र में नहीं आता, पर देश की एक महिला होने के नाते मैं ये पत्र लिख रही हूं बालिका गृह की कहानी शायद इस दुनिया की सबसे भयावय कहानियों में से एक हैं