Ram Mandir: इस दिन तक तैयार हो जाएगा पूरा राम मंदिर, 500 वर्षों के संघर्ष की भी दिखाई जाएगी कहानी

अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. मंदिर का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है. तीन दिनों की बैठक के लिए मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुंचे हैं. उन्होंने निर्माण कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने काम के प्रगति पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि 15 मई तक पहली मंजिल पर बन रहे राम दरबाद का निर्माण पूर्ण हो जाएगा. शिखर पर ध्वज दंड स्थापित करके मंदिर को पूर्ण रूप से सजाया जाएगा.
मंदिर को भव्य बनाने के लिए काम जारी
अप्रैल और मई में मंदिर परिसर में साधु-संतों, महापुरुषों और भगवान की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी. सप्त मंदिरों की सातों प्रतिमाएं आज राम जन्मभूमि परिसर में पहुंच रही हैं. रामेश्वरम में भगवान राम द्वारा शिव जी के विशेष कलाकृति अब अयोध्या आ रही है. मंदिर के प्रथम तल के ऊपर इसे स्थापित किया जाएगा. वासुदेवन कामद की ओर से परकोटे में लगाए जा रहे म्यूरल्स की टेस्टिंग की जा रही है. कलात्मक शिल्पों की मदद से मंदिर की भव्यता और आध्यात्मिकता ऊर्जा को सशक्त बनाया जाएगा.
खास बात है कि राम मंदिर के पूर्व में मेन गेट है. यहां 500 वर्षों के संघर्ष और मंदिर के इतिहास को दिखाया जाएगा. श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए राम मंदिर दर्शन मार्ग पर कैनोपी लगाई जा रही है. एक रोड पर एलएनटी तो दूसरे रोड पर राजकीय निर्माण निगम द्वारा कैनोपी लगाई जा रही है.