UP विधानसभा चुनाव 2027: कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे : SP अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान

By Tatkaal Khabar / 20-04-2025 03:13:55 am | 157 Views | 0 Comments
#

UP Assembly Elections 2027: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव साल 2027 में होना है. इस चुनाव में अभी काफी समय बाकी है. लेकिन रविवार को यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कि 2027 के चुनाव में सपा और कांग्रेस साथ-साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.


SP Congress Alliance in UP Elections: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने 2 साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. रविवार को प्रयागराज में अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विपक्षी ‘INDIA' गठबंधन जारी रहेगा. इसका मतलब कि यूपी में सपा और कांग्रेस का साथ बना रहेगा. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव साल 2027 में होना है. इस चुनाव में अभी काफी समय बाकी है. लेकिन रविवार को यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कि 2027 के चुनाव में सपा और कांग्रेस साथ-साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. 

वक्फ संशोधन के जरिए जमीन हड़पने की कोशिश कर रही भाजपाः अखिलेश
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन जारी रहेगा. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह वक्फ (संशोधन) कानून के जरिए माफिया की तरह जमीन हड़पने की कोशिश कर रही है.