Mock Drill India : देशभर में मॉकड्रिल की तैयारी जारी; पीएम मोदी-एनएसए डोभाल के बीच हुई अहम बैठक

Civil Mock Drill:पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार ने देशभर के 244 जिलों में कल मॉक ड्रिल कराने का ऐलान किया है। ये मॉक ड्रिल राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात जैसे राज्यों के अलावा देश के अन्य हिस्सों में करवाई जाएगी… Mock drill districts List:पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में टेंशन काफी बढ़ गई है। इसी बीच भारत सरकार ने कल यानी 7 मई को देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल करवाने का आदेश जारी कर दिया है। जिसके बाद देशभर में मॉक ड्रिल की तैयारी भी चल रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2005 में सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स की एक लिस्ट जारी की थी। उन्होंने बताया कि सात मई को सिविल डिफेंस मॉकड्रिल के संबंध में निर्देश भारत सरकार से प्राप्त हुए हैं। वहां से 19 जिले चिन्हित हैं। इनमें एक जिला ए कैटेगरी, दो जिले सी कैटेगरी और बाकी सभी जिले बी कैटेगरी के हैं। लेकिन यहां की संवेदनशीलता को मद्देनजर रखते हुए शाासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिलों में सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर यह मॉक ड्रिल की जाए ताकि आकस्मिकता की स्थिति में हम इन चीजों से निपट सकें। गृह मंत्रालय द्वारा देश के कई राज्यों में मॉकड्रिल होगी। सात मई को होने वाली इस गतिविधि के लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं। मॉकड्रिल में सायरन बजाकर ब्लैक आउट या फिर राहत प्रदान करने वाली कोई एक गतिविधि या दोनों की जा सकती हैं। नागरिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विभागों को पूर्व में भी प्रशिक्षण दिया जाता रहा है। किसी तरह की आपदा के समय किस तरह से आम लोगों को सुरक्षित रखते हुए उनका बचाव किया जाए, इसका प्रशिक्षण समय-समय पर मॉकड्रिल के माध्यम से होता रहता है। इस बार परिस्थितियां दूसरी बन रही हैं। इसको लेकर गृह मंत्रालय की ओर से मॉकड्रिल के आदेश जारी हुए हैं। इस तरह की परिस्थितियों में दो तरह की मॉकड्रल की जाती है। एक तो शहर में ब्लैक आउट कर दिया जाता है। दूसरा किसी बिल्डिंग आदि के गिरने, आग लगने आदि के दौरान किस तरह से लोगों को सुरक्षित करते हुए उनका बचाव किया जाए।