सेना ने बताई ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी : 25 मिनट में 21 ठिकानों पर हमले

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर पर सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पूरे मिशन की जानकारी दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एयर स्ट्राइक का 2 मिनट का वीडियो प्ले किया गया। देश के इतिहास में पहली बार सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयरफोर्स और आर्मी से एक मुस्लिम और एक हिंदू महिला अफसर मौजूद रहीं। आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स से विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी।कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की पूरी जानकारी दी।
ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए मासूम नागरिकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्ज किया गया था। इस कार्रवाई में 9 आतंकवादी शिविरों को टारगेट किया गया और पूरी तरह से इसे बर्बाद किया गया।कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और PoJK में मुंद्रिके और अन्य आतंकवादी शिविरों पर कई हमलों को दिखाते हुए वीडियो प्रस्तुत किए।
कर्नल सोफिया क़ुरैशी ने कहा "किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया और अब तक पाकिस्तान में किसी नागरिक के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है."
कर्नल सोफिया क़ुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए, नष्ट किए गए आतंकी शिविरों को दिखाने वाले वीडियो प्रस्तुत किए, जिसमें मुरीदके भी शामिल है, जहां 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल लोगों - अजमल कसाब और डेविड हेडली ने अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर शुरू किया गया था। नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया और सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया...स्थानों का चयन इसलिए किया गया ताकि नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान न पहुंचे और किसी भी नागरिक की जान न जाए।"