साजिद रशीदी की डिंपल यादव पर टिप्पणी के बाद अखिलेश को आया गुस्सा ,पूछ डाला ये सवाल ...

हाल ही में मौलाना साजिद रशीदी ने एक टीबी डिबेट में सपा की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पहनावे को लेकर विवादित बयान दे दिया था. जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. पहले तो उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की हुई. अब लखनऊ में मौलाना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया जा चुका है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्नी और सांसद डिंपल यादव के लिबास पर उठ रहे सवालों के बीच प्रतिक्रिया दी है. उनकी यह प्रतिक्रिया मौलाना साजिद रशीदी की अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी की बाद आई है. संसद के मानसून सत्र के दौरान 28 जुलाई, सोमवार को परिसर में जब पत्रकारों ने उनसे रशीदी की टिप्पणी के बारे में सवाल पूछा तो अखिलेश तल्ख लहजे में कहा- क्या पहन कर आएं बताओ... लोकसभा में क्या पहन कर आएं... इस पर पत्रकार ने कहा लोकसभा नहीं मस्जिद में लिबास पर सवाल है... जिस पर अखिलेश ने कहा कि जो लोकसभा में पहनकर आते हैं, वही हमारी हर जगह ड्रेस होगी.
बता दें बीते दिनों सपा चीफ अखिलेश यादव, सपत्नीक संसद के पास स्थित एक मस्जिद में गए थे. वहां के इमाम, रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी हैं. अखिलेश और डिंपल के साथ अन्य सपा सांसद भी थे. उनके मस्जिद में जाने पर न सिर्फ सियासी बवाल हुआ बल्कि मौलानाओं ने कहा कि डिंपल का लिबास ठीक नहीं था.
डिंपल यादव पर मौलाना ने क्या कहा
हाल ही में एक मस्जिद में सपा की एक बैठक हुई थी, जिसमें अखिलेश यादव, डिंपल यादव और इकरा हसन सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे. इसी मुद्दे पर एक टीवी चैनल पर डिबेट हो रही के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने बैठक की एक तस्वीर को लेकर डिंपल यादव के कपड़ों पर टिप्पणी कर दी.
उन्होंने डिंपल की इकरा से तुलना करते हुए कहा कि एक महिला (इकरा हसन) सर ढककर बैठी हैं, जबकि दूसरी (डिंपल यादव) ने ऐसा नहीं किया. इसी के बाद मौलाना ने डिंपल यादव के पहनावे पर कमेंट किया. बस यही बात लोगों को नागवार गुजरी और बवाल खड़ा हो गया.
कहां और कैसे हुआ केस दर्ज?
डिंपल यादव के पहनावे को लेकर दिए गए विवादित बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा, जिसके बाद लखनऊ के विभूतिखंड थाने में मौलाना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. शिकायत सपा के नेता प्रवेश यादव की तरफ से की गई थी. केस संख्या 290/25 के तहत FIR दर्ज की गई है.