मौलाना साजिद रशीदी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भी अखिलेश यादव का बयान :मैं चाहता हूं कि हिंसा का साथ कोई ना दे.

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने मंगलवार को एक टीवी डिबेट के बाद थप्पड़ मार दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस बीच मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मारे जाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. बता दें कि एआईआईए के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने पिछले दिनों सपा सांसद डिंपल यादव को लेकर एक आपत्तिजनकर टिप्पणी कर दी थी. उसके बाद मौलाना साजिद रशीदी की देशभर में जमकर आलोचना हुई और कुछ स्थानों पर उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई.
सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भी अखिलेश यादव का बयान सामने नहीं आया था. जिसे लेकर लखनऊ में पोस्टर लगाए गए थे और अखिलेश यादव की ओर से कोई बयान न देने की आलोचना की गई थी, लेकिन मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मारने के बाद अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. मौलाना साजिद रशीदी को सपा कार्यकर्ता द्वारा थप्पड़ मारने के सवाल पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, मैं चाहता हूं कि हिंसा का साथ कोई ना दे.
वहीं बीजेपी सांसद धर्मशिला गुप्ता ने मौलाना रशीदी को थप्पड़ मारने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, ‘ये भारत की संस्कृति और नीति कि महिलाओं का सम्मान लेकिन जिसने भी मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मारा है ये अशोभनीय है मैं हिंसा के खिलाफ हूं.’
वहीं बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल ने मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर कहा कि, सिर्फ डिंपल यादव ही नहीं बल्कि किसी भी महिला पर इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने मौलाना रसीदी को थप्पड़ मारने पर कहा कि मुझे लगता है ये एक्शन का रिएक्शन है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में महिलाओं का बहुत सम्मान है, जहां नारियों का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मंगलवार यानी 29 जुलाई को मौलाना साजिद रशीदी न्यूज नेशन ने एक टीवी डिबेट में शामिल होने स्टूडियो पहुंचे थे. कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग के बाद दर्शक और शो के अन्य मेहमान जाने लगे. लेकिन तभी वहां मौजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौलाना साजिद रशीदी के पास पहुंच गए. जब तक कोई कुछ समझ पाता उन्होंने मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मार गए. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मौलाना साजिद रशीदी और सपा कार्यकर्ताओं का बीच बचाव किया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला.