मुख्यमंत्री ने धराली आपदा प्रभावितों से की मुलाकात, हर संभव मदद का भरोसा

By Tatkaal Khabar / 06-08-2025 08:39:24 am | 445 Views | 0 Comments
#

Uttarkashi : 

उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित परिवारों से भेंट कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह आपदा कई परिवारों के लिए अत्यंत पीड़ादायक रही है, सरकार उनकी पीड़ा को समझते हुए पूरी तरह से साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आपदा प्रबंधन और राहत कार्य तेज़ी से जारी हैं। प्राथमिकता लापता लोगों की तलाश और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहयोग देना है।