उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर सेवा का आगाज: हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए उड़ानें शुरू, जानें किराया और समय-सारणी

By Tatkaal Khabar / 01-10-2025 02:20:30 am | 899 Views | 0 Comments
#

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया। यह पहल राज्य सरकार की ‘उड़ान योजना’ के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना और पर्यटन को बढ़ावा देना है।उड़ान विवरण:हल्द्वानी से मुनस्यारी: प्रति व्यक्ति ₹3500, सुबह 7:45 बजे प्रस्थान।हल्द्वानी से पिथौरागढ़: प्रति व्यक्ति ₹3000, सुबह 9:35 बजे प्रस्थान।हल्द्वानी से चंपावत: प्रति व्यक्ति ₹2500, सुबह 11:05 बजे प्रस्थान।यह सेवा सप्ताह में सातों दिन उपलब्ध होगी, और प्रत्येक मार्ग पर दो उड़ानें संचालित की जाएंगी। उड़ानें हल्द्वानी से शुरू होकर मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत तक जाएंगी, और फिर वापसी की उड़ानें भी निर्धारित समय पर होंगी।बुकिंग जानकारी:यात्रियों को टिकट की बुकिंग के लिए पर जाना होगा। यह पहल राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों की यात्रा को सुगम बनाने में सहायक होगी।