सलमान खान का विदेश जाना हुआ मुश्किल

By Tatkaal Khabar / 08-08-2018 09:30:20 am | 13131 Views | 0 Comments
#

अभिनेता सलमान खान को अब अपनी हर विदेश यात्रा से पहले कोर्ट की इजाजत लेनी होगी. जोधपुर की कोर्ट ने शनिवार को यह आदेश जारी किया है। सलमान खान की ओर से शुक्रवार को विदेश जाने के लिए अनुमति मांगे जाने को लेकर याचिका दायर की गई थी. शुक्रवार को पीठासीन अधिकारी ने बताया था कि कोर्ट में सलमान खान से जुड़े दो मामलों में भी सुनवाई हुई। उन्‍होंने यह सुनवाई शनिवार को भी जारी होने की जानकारी दी थी।

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि। आपको बता दें कि काला हिरण शिकार मामले में अदालत का फैसला आने के बाद सलमान को दो रातें जेल में बितानी पड़ी थीं

सलमान खान को बाद में उन्‍हें जमानत मिल गई। इस मामले में बिश्नोई समाज ने 20 साल तक आवाज उठाई थी। इसके अलावा अदालत ने उन पर उन पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था। सलमान के अलावा सैफ अली खान, तब्‍बू, नीलम और सोनाली बेन्‍द्रे भी आरोपी थे। जोधपुर कोर्ट ने इन सभी कलाकारों को बरी कर द‍िया।