जम्मू-कश्मीर: सेना के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर
जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले में रफियाबाद के वन क्षेत्र में सेना व छिपे हुए आतंकवादियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। इस मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं। माना जा रहा है कि एक और आतंकवादी छिपा हुआ है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद सेना ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की जिसके बाद दोनों से मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों के अनुसार, ये आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ की कोशिश में जुटे थे।