इन जगहों पर मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी

By Tatkaal Khabar / 08-08-2018 04:32:08 am | 18255 Views | 0 Comments
#

आपकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप कहां काम कर रहे हैं। इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलप्मेंट (आईएमडी) की ओर से जारी 'वर्ल्ड टैलेंट रेटिंग-2017' ने उन शीर्ष देशों की लिस्ट तैयार की है जहां कर्मियों की औसतन सालाना आय सबसे ज्यादा है। एक नजर उन टॉप 
 देशों पर...
1. स्विटजरलैंड
बॉलीवुड फिल्मों में स्विटजरलैंड को अभी तक रोमांस की नगरी के तौर पर ही पेश किया गया है।शायद ही कोई ऐसी हिंदी फिल्म बनी हो जिसका लीड किरदार इस देश में नौकरी या बिजनेस करता हो। आईएमडी की रेटिंग के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी स्विटजरलैंड में काम कर रहे लोगों को मिलती है। रिपोर्ट के अनुसार सर्विस सेक्टर में काम करने वाले साल में औसतन 92,625 डॉलर यानी करीब 63. 60 लाख रुपये कमाते हैं।
2. अमेरिका
नौकरी और सैलरी के लिहाज से संयुक्त राज्य अमेरिका दूसरे पायदान पर है। यह देश सर्वश्रेष्ठ ग्राहक सेवा और पेशेवर रवैये के लिए जाना जाता है। एक साल में औसतन यहां काम करने वाले करीब 42 लाख कमाते हैं।

3. लग्जमबर्ग
यूरोप में मौजूद लग्जमबर्ग भले ही छोटा सा देश हो, मगर सैलरी के मामले में यह पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर है। यहां सर्विस करने वाले कर्मियों की सालाना औसत आय 40.11 लाख होती है।