केरल में देवदूत बनकर आई सेना , बचाई सैंकड़ों लोगों की जान

By Tatkaal Khabar / 14-08-2018 07:15:21 am | 14094 Views | 0 Comments
#

केरल में भारी बारिश बाढ़ ने मचा दी है। भयंकर तबाही बारिश और भूस्खलन के चलते क​ई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं कई इलाकों में पानी भर गया है जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सेना लोगों के लिए देवदूत बनकर आई है। जवान अपनी जान पर खेलकर सैकड़ों लोगों को जिंदगी बचा रहे हैं। भारतीय सेना के इंजीनियर टास्क फोर्स ने जो कर दिखाया उसे देख सभी सलाम कर रहे हैं।केरल का मलाप्‍पुरम बाढ़ की वजह से सबसे ज्‍यादा प्रभावित हिस्‍सा है।यहां पर सेना ने सेना के जवानों ने गिरे हुए पेड़भारतीय सेना के इंजीनियर टास्क फोर्स ने जो कर दिखाया उसे देख सभी सलाम कर रहे हैं। केरल का मलाप्‍पुरम बाढ़ की वजह से सबसे ज्‍यादा प्रभावित हिस्‍सा है। यहां पर सेना ने सेना के जवानों ने गिरे हुए पेड़ और अन्य स्थानीय संसाधनों के इस्तेमाल से एक अस्‍थायी फुट ओवर ब्रिज बनाकर राहत के काम को अंजाम दिया।

और अन्य स्थानीय संसाधनों के इस्तेमाल से एक अस्‍थायी फुट ओवर ब्रिज बनाकर राहत के काम को अंजाम दिया। आर्मी के साथ-साथ नेवी, एयरफोर्स और एनडीआरएफ के जवान केरल में लोगों को मदद कर रहे हैं। बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित इलाके कन्नूर, वायनाड, कोझीकोड, इडुक्की और मल्लापुरम हैं जहां 40 से अधिक टीमें काम कर रही हैं। ताकि बाढ़ प्रभावित इलाके में फंसे हर एक व्यक्ति को बचाया जा सके। सेना खराब मौसम, खराब संचार व्यवस्था और खराब कनेक्टिविटी से जुझते हुए अनवरत रेसक्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। अब त​क बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों सहित 1000 से अधिक लोगों को विभिन्न स्थानों से बचाया गया है।