कृष 4 में काम करेंगी प्रियंका चोपडा!
बॉलीवुड फिल्मकार राकेश रौशन काफी समय से कृष 4 बनाना चाहते हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका ऋतिक रौशन निभाएंगे।
कहा जा रहा है कि राकेश रौशन ने प्रियंका से कृष 4 में काम करने का प्रस्ताव दिया है। कहा जा रहा है कि प्रियंका, ‘क्रिश’ फ्रेंचाईजी के चौथे भाग में काम करने को तैयार हो गई हैं।
कहा जा रहा है कि राकेश रौशन ने प्रियंका से कृष 4 में काम करने का प्रस्ताव दिया है। कहा जा रहा है कि प्रियंका, ‘क्रिश’ फ्रेंचाईजी के चौथे भाग में काम करने को तैयार हो गई हैं।
प्रियंका ने ‘क्रिश’ और ‘क्रिश 3’ में काम किया था। राकेश रोशन ने बताया है कि अभी वह फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। इस बारे में वे जल्द ही घोषणा करेंगे कि कब अपनी फिल्म ले कर आ रहे हैं। बताया जाता है कि ‘क्रिश 4 और 5’ को एक साथ लिखा जा रहा है और उसे एक साथ बना कर कुछ अंतराल के बाद रिलीज किया जाएगा।