उत्तर प्रदेश बीजेपी में ‘ब्राह्मण सहभोज’: पार्टी के दर्जनभर विधायकों ने की अहम बैठक

By Tatkaal Khabar / 24-12-2025 08:57:25 am | 103 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ब्राह्मण विधायकों की एक विशेष बैठक ने राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। मंगलवार शाम राजधानी **लखनऊ में कुशीनगर के बीजेपी विधायक पी. एन. पाठक के सरकारी आवास पर लगभग 40 से 52 ब्राह्मण विधायक ‘सहभोज’ के बहाने एकत्रित हुए। इस बैठक में पूर्वांचल, बुंदेलखंड सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों से विधायक शामिल रहे। भाजपा विधायकों के इस समूह ने कहा कि बैठक का उद्देश्य ब्राह्मण समुदाय के सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करना था और इसे केवल “सहभोज” के रूप में पेश किया गया।

हालाँकि राजनीतिक पर्यवेक्षक इसे बीजेपी के भीतर जातिगत समीकरण और प्रतिनिधित्व को मजबूती देने की कोशिश के रूप में भी देख रहे हैं। वे कहते हैं कि यह बैठक ठाकुर समुदाय की बैठक के बाद एक कदम है, जिससे ब्राह्मण विधायकों की शक्ति और रणनीति पर प्रकाश पड़ा है। यह भी कहा जा रहा है कि बैठक में पार्टी के टिकट वितरण, नेतृत्व प्रतिनिधित्व तथा स्थानीय राजनीतिक जरूरतों पर भी विचार हुआ।

समाजवादी पार्टी (सपा) और अन्य विपक्षी नेताओं ने इस बैठक की राजनीतिक महत्ता को देखते हुए टिप्पणी की है, कुछ ने इसे पार्टी में असंतोष का संकेत बताया है और कहा है कि यह विधायकों के बीजेपी नेतृत्व से नाराज़गी का संकेत हो सकता है।

बीजेपी के भीतर यह बैठक आगामी 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की रणनीति और सामाजिक समीकरण पर असर डाल सकती है, जिससे पार्टी के अंदर जातिगत समीकरणों पर नई चर्चा तेज़ हो गई है।