उधम सिंह नगर: 881 मेधावियों को जल्द मिलेगी मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति, 1.10 करोड़ रुपये होंगे वितरित
रुद्रपुर | जनवरी 4: उधम सिंह नगर जिले के मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी राहत और खुशखबरी सामने आई है। जिले में मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित 881 छात्र-छात्राओं को जल्द ही कुल 1 करोड़ 10 लाख 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना की परीक्षा 16 दिसंबर को जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 1352 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा के परिणाम अब घोषित हो चुके हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत तीन प्रमुख छात्रवृत्तियां दी जाती हैं— मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति (NMSS) श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति के तहत चयनित विद्यार्थियों को कक्षा के अनुसार आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें कक्षा 7 के विद्यार्थियों को 700 रुपये, कक्षा 8 को 800 रुपये, जबकि कक्षा 10, 11 और 12 के विद्यार्थियों को 1200 रुपये प्रतिमाह की राशि 12 माह तक ऑनलाइन माध्यम से दी जाती है। वहीं, श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को 10 माह तक 1000 रुपये प्रतिमाह की सहायता प्रदान की जाती है, जिसका भुगतान मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से किया जाता है। इसके अलावा, डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति के तहत चयनित छात्रों को 10 माह तक 1200 रुपये प्रतिमाह की राशि दी जाती है, जिसका वितरण माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक, नैनीताल कार्यालय के माध्यम से किया जाता है। खंडवार चयनित मेधावी विद्यार्थियों की संख्या इस प्रकार है— खटीमा: 101 सितारगंज: 171 रुद्रपुर: 230 गदरपुर: 102 बाजपुर: 43 काशीपुर: 110 जसपुर: 124 शिक्षा विभाग के अनुसार, चयनित सभी विद्यार्थियों को जल्द ही उनके खातों में छात्रवृत्ति की राशि स्थानांतरित कर दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभा रही है और शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।