जेल में आजम खां की तबीयत बिगड़ी, सुविधाओं के अभाव का आरोप

By Tatkaal Khabar / 08-01-2026 05:11:11 am | 105 Views | 0 Comments
#

रामपुर, उत्तर प्रदेश | 8 जनवरी 2026 रामपुर जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां की तबीयत को लेकर एक बार फिर चिंता जताई गई है। गुरुवार को जेल में मुलाकात के बाद उनकी पत्नी तजीन फात्मा ने आरोप लगाया कि आजम खां बीमार हैं और उन्हें जेल में आवश्यक सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि आजम खां को बुखार और खांसी की शिकायत है, इसके बावजूद उन्हें बेड उपलब्ध नहीं कराया गया है और वह जमीन पर सोने को मजबूर हैं। तजीन फात्मा ने कहा कि एक वरिष्ठ नेता और बीमार कैदी होने के बावजूद आजम खां को न्यूनतम मानवीय सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि इस मुद्दे को लेकर जेल प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। परिवार की ओर से उनकी सेहत को लेकर लगातार चिंता जताई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले वह अपने बड़े बेटे अदीब आजम के साथ भी आजम खां से जेल में मुलाकात कर चुकी हैं। हर मुलाकात में उनकी तबीयत को लेकर चिंता और बढ़ती जा रही है। तजीन फात्मा ने संकेत दिए कि यदि हालात नहीं सुधरे तो वे इस मामले को उच्च स्तर पर उठाने पर विचार कर सकती हैं। आजम खां इस समय बेटे अब्दुल्ला आजम से जुड़े दो पैन कार्ड मामलों में दोषसिद्धि के बाद रामपुर जेल में बंद हैं और उन्हें अदालत द्वारा सात साल की सजा सुनाई गई है। वहीं, शत्रु संपत्ति से जुड़े दो मामलों की एक साथ सुनवाई कराने को लेकर अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिस पर 23 जनवरी 2026 को सुनवाई होनी है। इसके अलावा क्वालिटी बार पर कब्जे से जुड़े मामले में भी न्यायिक प्रक्रिया जारी है। जेल में बीमार आजम खां, पत्नी तजीन फात्मा का आरोप—बुनियादी सुविधाओं तक से किया जा रहा वंचित रामपुर जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां की सेहत को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जेल में मुलाकात के बाद उनकी पत्नी तजीन फात्मा ने कहा कि आजम खां इन दिनों बीमार चल रहे हैं और उन्हें जेल में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। तजीन फात्मा ने आरोप लगाया कि आजम खां को बुखार और खांसी की शिकायत है, बावजूद इसके उन्हें सोने के लिए बेड तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। उनका कहना है कि एक बीमार कैदी के साथ ऐसा व्यवहार अमानवीय है और इस मुद्दे को पहले भी कई बार उठाया जा चुका है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह अपने बेटे अदीब आजम के साथ आजम खां से मुलाकात कर चुकी हैं और हर बार उनकी तबीयत को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। परिवार का कहना है कि अगर समय रहते इलाज और सुविधाएं नहीं दी गईं तो स्वास्थ्य और अधिक बिगड़ सकता है। गौरतलब है कि आजम खां अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के पैन कार्ड मामले में सजा मिलने के बाद रामपुर जेल में बंद हैं। वहीं शत्रु संपत्ति से जुड़े मामलों की सुनवाई 23 जनवरी 2026 को होनी है, जबकि अन्य मामलों में भी न्यायिक प्रक्रिया जारी है।