मां के सामने बेटे की निर्मम हत्या, लूट के दौरान 26 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या
सोनीपत | 9 जनवरी 2026 सोनीपत जिले के मल्हा माजरा गांव में बुधवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने मां के सामने ही 26 वर्षीय साहिल की चाकू मारकर हत्या कर दी। करीब 35 मिनट तक खून से लथपथ साहिल तड़पता रहा, जबकि बदमाश घर में बेखौफ होकर लूटपाट करते रहे। दहशत में डूबी मां सुनीता कुछ देर तक जमी की जमी रह गईं और बेटे को बचा नहीं सकीं। पुलिस के अनुसार बदमाश रात करीब एक बजे घर के पिछले हिस्से की दीवार फांदकर अंदर घुसे, जिससे सामने लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी तस्वीरें कैद नहीं हो सकीं। आशंका है कि वारदात से पहले घर की रेकी की गई थी। दरवाजे पर आहट होने पर सुनीता बाहर निकलीं तो बदमाशों ने दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया। एक बदमाश का चेहरा ढका हुआ था, जबकि तीन के चेहरे खुले थे। इसी दौरान बदमाशों ने साहिल के सीने में चाकू घोंप दिया, जिससे वह मौके पर गिर पड़ा। हत्या के बाद बदमाशों ने सुनीता को एक कमरे में बंद कर दिया और करीब 35 मिनट तक घर के अलग-अलग कमरों में घुसकर कीमती सामान लूटते रहे। इस दौरान वे सुनीता को लगातार धमकाते रहे। शोर मचाने पर पकड़े जाने के डर से बदमाश बाहर की जाली का गेट बंद कर फरार हो गए। किसी तरह बाहर निकलकर सुनीता ने साहिल को खून में लथपथ देखा और मदद के लिए ऊपर किराएदार के कमरे की ओर दौड़ीं। ग्रामीणों ने साहिल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश सुनीता का मोबाइल फोन और कार की चाबी भी साथ ले गए। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। सुनीता के पति राजेश की दो साल पहले हृदयघात से मौत हो चुकी थी और अब बेटे की हत्या ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है। घटना ने सुनसान इलाकों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। मल्हा माजरा में दिल दहला देने वाली वारदात, मां के सामने युवक की हत्या सोनीपत के मल्हा माजरा गांव में बुधवार रात लूट की नीयत से घर में घुसे बदमाशों ने 26 वर्षीय साहिल की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के दौरान साहिल करीब 35 मिनट तक तड़पता रहा, जबकि उसकी मां सुनीता दहशत के कारण कुछ कर पाने में असमर्थ रहीं। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस के मुताबिक बदमाश देर रात करीब एक बजे घर के पिछले हिस्से से दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए, जिससे सामने लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी पहचान नहीं हो सकी। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने पहले घर की रेकी की थी। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे बदमाशों में से एक का चेहरा ढका हुआ था, जबकि अन्य के चेहरे खुले थे। साहिल को चाकू मारने के बाद बदमाशों ने सुनीता को एक कमरे में बंद कर दिया और घर में लूटपाट करते रहे। धमकियों के बीच सुनीता की चीख-पुकार सुनकर बदमाश डर गए और जाली का गेट बंद कर मौके से फरार हो गए। बाद में ग्रामीणों की मदद से साहिल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर उन परिवारों के लिए जो सुनसान स्थानों पर रहते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।