केरल में बड़ा घटनाक्रम: यौन उत्पीड़न मामलों में निष्कासित कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटथिल पुलिस हिरासत में

By Tatkaal Khabar / 11-01-2026 12:58:14 pm | 12 Views | 0 Comments
#

पलक्कड़ / पथानामथिट्टा, केरल | 11 जनवरी 2026 केरल के पलक्कड़ से विधायक और कांग्रेस से निष्कासित राहुल ममकूटथिल को शनिवार देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई उनके खिलाफ दर्ज एक नए यौन उत्पीड़न मामले के सिलसिले में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्हें पलक्कड़ में एक होटल से आधी रात को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए पथानामथिट्टा ले जाया गया। राहुल ममकूटथिल फिलहाल तीन अलग-अलग यौन उत्पीड़न मामलों का सामना कर रहे हैं। हाल ही में पथानामथिट्टा जिले के एक निवासी की शिकायत पर उनके खिलाफ तीसरा मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद यह मामला भी विशेष जांच दल (SIT) को सौंप दिया गया है, जो पहले से ही उनके खिलाफ दर्ज दो अन्य मामलों की जांच कर रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ममकूटथिल की औपचारिक गिरफ्तारी की प्रक्रिया बाद में पूरी की जाएगी। इससे पहले, पहले मामले में केरल हाई कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया था, जबकि दूसरे मामले में तिरुवनंतपुरम की एक सत्र अदालत से उन्हें अग्रिम जमानत मिल चुकी है। पहले मामले में उन पर दुष्कर्म और महिला को गर्भपात के लिए मजबूर करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। इन गंभीर आरोपों के सामने आने के बाद केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) ने 4 दिसंबर को बड़ा फैसला लेते हुए राहुल ममकूटथिल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। अब पुलिस हिरासत के बाद इस मामले ने राज्य की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज कर दी है। केरल में सियासी हलचल: यौन उत्पीड़न मामलों में घिरे निष्कासित कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटथिल पुलिस हिरासत में केरल के पलक्कड़ से विधायक रहे और कांग्रेस से निष्कासित राहुल ममकूटथिल को शनिवार देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई उनके खिलाफ दर्ज एक नए यौन उत्पीड़न मामले के तहत की गई है। पुलिस ने उन्हें पलक्कड़ के एक होटल से आधी रात को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए पथानामथिट्टा पहुंचाया। राहुल ममकूटथिल पर अब कुल तीन यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज हो चुके हैं। ताजा मामला पथानामथिट्टा जिले के एक निवासी की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस नए केस की जांच भी उसी विशेष जांच दल को सौंप दी है, जो पहले से दर्ज दो मामलों की पड़ताल कर रहा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल उन्हें हिरासत में रखा गया है और औपचारिक गिरफ्तारी की प्रक्रिया बाद में पूरी की जाएगी। इससे पहले एक मामले में केरल हाई कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी थी, जबकि दूसरे मामले में सत्र अदालत ने अग्रिम जमानत मंजूर की थी। आरोपों में दुष्कर्म और महिला को गर्भपात के लिए मजबूर करने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 4 दिसंबर को राहुल ममकूटथिल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। अब पुलिस हिरासत के बाद यह मामला एक बार फिर राज्य की राजनीति और कानून-व्यवस्था को लेकर चर्चा में आ ग