अयोध्या में मकर संक्रांति पर आस्था का महासंगम, सरयू स्नान शुरू; पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
अयोध्या | 15 जनवरी 2026 मकर संक्रांति के पावन पर्व पर अयोध्या में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। पवित्र सरयू नदी में बुधवार देर रात से ही स्नान का सिलसिला शुरू हो गया, जो गुरुवार तड़के और तेज हो गया। दूर-दराज से श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम लगातार जारी है। प्रशासनिक आकलन के अनुसार, मकर संक्रांति के अवसर पर लगभग पांच लाख श्रद्धालु सरयू स्नान के लिए रामनगरी पहुंच सकते हैं। तड़के सुबह से ही नयाघाट सहित विभिन्न सरयू घाटों पर स्नान-दान शुरू हो गया। अयोध्या के साथ-साथ अंबेडकरनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, गोंडा और बस्ती जैसे आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। बुधवार को एकादशी तिथि के चलते भी भारी भीड़ देखी गई, जब श्रद्धालुओं ने सरयू में डुबकी लगाकर रामलला और हनुमंतलला के दर्शन किए। मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। पंडित कौशल्यानंदन वर्धन के अनुसार, उदया तिथि की मान्यता के कारण अयोध्या में मकर संक्रांति का मुख्य स्नान गुरुवार को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह 4:51 बजे से 5:44 बजे तक का समय स्नान-दान के लिए विशेष फलदायी माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य, शांति और सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर रामनगरी के मंदिरों में भगवान को खिचड़ी का भोग अर्पित किया जाएगा और विशेष पूजन-अनुष्ठान होंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। नयाघाट पर मेला कंट्रोल रूम और खोया-पाया केंद्र सक्रिय कर दिए गए हैं। नगर निगम ने 24 घंटे सफाई व्यवस्था लागू की है और प्रकाश, पेयजल, शौचालय व चेंजिंग रूम की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मेला क्षेत्र में 960 मेला कर्मियों और 528 अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही 15 स्थानों पर पार्किंग की सुविधा, मोबाइल टॉयलेट, अलाव, गैस हीटर और हाईटेक सफाई मशीनों की मदद से श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु शांति और अनुशासन बनाए रखते हुए पर्व को श्रद्धा और सौहार्द के साथ मनाएं। : मकर संक्रांति पर अयोध्या में श्रद्धा का ज्वार, सरयू घाटों पर उमड़ी आस्था; लाखों भक्तों के पहुंचने की संभावना मकर संक्रांति के पावन अवसर पर अयोध्या में भक्ति और आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिल रहा है। बुधवार देर रात से ही श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान के लिए पहुंचने लगे थे और गुरुवार सुबह होते-होते घाटों पर भारी भीड़ जमा हो गई। देश के विभिन्न हिस्सों से आए भक्तों की टोलियां लगातार रामनगरी की ओर बढ़ रही हैं, जिससे पूरा शहर धार्मिक उत्साह में डूबा नजर आ रहा है। प्रशासनिक अनुमान के अनुसार, इस बार मकर संक्रांति पर करीब पांच लाख श्रद्धालु सरयू स्नान कर सकते हैं। नयाघाट सहित सभी प्रमुख घाटों पर तड़के सुबह से स्नान-दान का क्रम शुरू हो गया। अयोध्या के अलावा अंबेडकरनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, गोंडा और बस्ती जैसे जिलों से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हैं। रामलला और हनुमंतलला के दर्शन के लिए मंदिरों में लंबी कतारें लगी हुई हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर किया गया स्नान अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है। पंडितों के अनुसार, उदया तिथि के कारण गुरुवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान का विशेष महत्व है। इस अवसर पर अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है और भगवान को खिचड़ी का भोग अर्पित किया जा रहा है, जिससे पूरे शहर में उत्सव का माहौल है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मेला क्षेत्र में कंट्रोल रूम और खोया-पाया केंद्र सक्रिय किए गए हैं। नगर निगम ने 24 घंटे सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, चेंजिंग रूम और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की है। भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल और मेला कर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से पर्व का आनंद ले सकें।