दिल्ली में ट्रैफिक जाम घटाने के लिए नेहरू प्लेस-कालकाजी रोड पर राइट-लेफ्ट पार्किंग का ट्रायल

By Tatkaal Khabar / 16-01-2026 08:08:34 am | 124 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली, 16 जनवरी 2026 दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में पहली बार राइट-लेफ्ट पार्किंग प्रणाली लागू की है, ताकि भीड़भाड़ वाली सड़कों पर जाम को कम किया जा सके। इस पहल का ट्रायल सबसे पहले नेहरू प्लेस से कालकाजी जाने वाली रोड पर किया गया। इस नए नियम के तहत सड़क के एक दिन दाहिनी ओर और अगले दिन बाईं ओर पार्किंग की जाएगी, जिससे दोनों ओर ट्रैफिक के लिए अधिक जगह बनेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शुरुआत में यह पहल काफी सफल रही है। बृहस्पतिवार देर रात तक ट्रैफिक स्मूथ रहा और पहले दिन बारीकी से इसका निरीक्षण किया गया। अधिकारियों का कहना है कि ट्रैफिक फ्लो को बेहतर बनाने के लिए इसे स्पष्ट साइनबोर्ड और सड़क मार्किंग के साथ लागू करना आवश्यक है। नेहरू प्लेस-कालकाजी रोड पर यह पायलट योजना इसलिए चुनी गई क्योंकि यहाँ सड़क के दोनों ओर दुकानें हैं और दुकानदारों व स्थानीय निवासियों की कारें अक्सर सड़क पर पार्क होती हैं। वरिष्ठ ट्रैफिक अधिकारियों ने कहा कि दुकानदारों और एरिया की आरडब्ल्यूए की सहमति से बारी-बारी से पार्किंग का फैसला किया गया, ताकि इलाके में सहयोग और शांति बनी रहे। स्थानीय लोगों ने शुरुआत में चिंता जताई थी कि सड़क पर सभी कारों के लिए जगह कैसे बनाई जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि कारों को तिरछी पार्किंग के लिए कहा जाएगा और ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा के संचालन को भी ट्रैफिक पुलिस नियंत्रित करेगी। जल्द ही सड़क पर साइन बोर्ड और मार्किंग भी लगाई जाएगी। अगर यह पहल सफल रही, तो इसे राजधानी के अन्य भीड़भाड़ वाले बाजारों में भी लागू किया दिल्ली में ट्रैफिक जाम कम करने के लिए नेहरू प्लेस-कालकाजी रोड पर राइट-लेफ्ट पार्किंग ट्रायल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में पहली बार राइट-लेफ्ट पार्किंग सिस्टम लागू किया है, ताकि भीड़भाड़ वाली सड़कों पर जाम को कम किया जा सके। इस योजना के तहत सड़क के एक दिन दाहिनी ओर और अगले दिन बाईं ओर पार्किंग की जाएगी। इसका ट्रायल नेहरू प्लेस से कालकाजी रोड पर किया गया, जहां दुकानों और निवासियों की कारें अक्सर सड़क पर पार्क रहती हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शुरुआत में यह पहल सफल रही और बृहस्पतिवार देर रात तक ट्रैफिक स्मूथ रहा। अधिकारियों का कहना है कि इसे अधिक प्रभावी बनाने के लिए साफ साइनबोर्ड और सड़क मार्किंग जल्द लगाई जाएंगी। स्थानीय दुकानदारों और निवासियों की राय को ध्यान में रखते हुए पार्किंग का निर्णय बारी-बारी से किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कारें तिरछी पार्किंग करेंगी और ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा के संचालन पर भी ट्रैफिक पुलिस निगरानी रखेगी। यदि यह ट्रायल सफल रहा, तो इसे राजधानी के अन्य भीड़भाड़ वाले बाजारों में भी लागू किया जाएगा। इससे सड़क पर ट्रैफिक फ्लो बेहतर होगा और जाम की समस्या में काफी कमी आने की उम्मीद है।