रुद्रप्रयाग में रात के अंधेरे में दर्दनाक सड़क हादसा, वाहन खाई में गिरा—एक की मौत
रुद्रप्रयाग | 17 जनवरी 2026 रुद्रप्रयाग के रैंतोली पेट्रोल पंप के पास देर रात एक वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया। यह हादसा करीब रात्रि 12 बजे हुआ, जिसके बाद स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गई। रेस्क्यू टीम ने रात भर मेहनत करते हुए वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी रखा। इस दौरान नदी की ओर गिरे वाहन से एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में निकाला गया। घायल व्यक्ति को तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने अस्पताल में पहुंचते ही घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि वाहन में अन्य लोगों की स्थिति और हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार वाहन नियंत्रण खोने के कारण सड़क से नीचे खाई में गिरा माना जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल ने रात्रि में ही रेस्क्यू शुरू कर दिया था। घटना स्थल पर जांच जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। रुद्रप्रयाग में रात के अंधेरे में दर्दनाक हादसा: वाहन खाई में गिरा, एक की मौत रुद्रप्रयाग के रैंतोली पेट्रोल पंप के पास देर रात एक वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया। हादसे की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को करीब रात 12 बजे मिली। तुरंत एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया, लेकिन रातभर चलने वाली इस कोशिश के बाद भी एक व्यक्ति की जान बच नहीं सकी। पुलिस ने बताया कि वाहन झिरमौली के पास सड़क से नीचे नदी की तरफ गिर गया था। रात में चल रहे अभियान के दौरान रेस्क्यू टीम ने वाहन से एक घायल व्यक्ति को अचेत हालत में बाहर निकाला। उसे तुरंत 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचते ही घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन प्राथमिक जांच में वाहन के नियंत्रण खोने की संभावना जताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल ने रात में ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था। मामले की जांच जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।