अगर आपका फेस का Square Shape है तो यूं करें मेकअप
मेकअप करते समय चेहरे की शेप का ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि हर किसी के चेहरे की शेप अलग-अलग होती है। स्क्वायर फेस शेप यानि चौकोर चेहरे मेकअप अगर सही तरह से किया जाए तो आपकी लुक खराब लगने लगती है। ऐसे में आज हम आपको अनुष्का की तरह चौकोर चेहरे (Square Shape Face) पर मेकअप करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं1. कंटूरिंग मेकअप
स्क्वायर फेस शेप की खास बात यह होती है कि इनकी जॉलाइन नेकलाइन को एक ऑरा देती है। इसके अलावा आपके माथे, गालों के साइड और जॉ तक चेहरे की चौड़ाई भी एक समान होती है, जिससे आपके फेस के फीचर्स उभर कर आते हैं। ऐसे में आपको कंटूरिंग मेकअप की ज्यादा जरूरत नहीं है। मगर फिर भी आप कंटूरिंग मेकअप करना चाहती हैं तो इसके लिए अपनी स्किन टोन से डिपर शेड्स और बिना शिमर वाले मैट कलर्स का चुनाव करें। इससे आपको नेचुरल लुक मिलेगा।
2. आंखों का मेकअप
अगर आप अपने चेहरे को अट्रैक्टिव दिखाना चाहती हैं तो इसके लिए अपनी आंखों पर ज्यादा फोकस करें। इसके लिए आप सिंपल ब्रोंज का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा अपनी हेयरलाइन के आसपास अपनी स्किन टोन से गहरे रंग के ब्रोंजर को ब्लेंड करें, ताकि आपका नेचुरल लुक आए।3. ब्लश
अगर आपका कॉम्प्लेक्शन लाइट है तो अपने चीक्स पर पिंक और पीच ब्लश एप्लाई करें। वहीं, अगर आपकी स्किनटोन डार्क है तो आप फ्रेश प्लम बेरी कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।4. लिप्स
होठों को खूबसूरत दिखाने के लिए भी चिक्स मेकअप ट्रिक का इस्तेमाल करें। लिप्स को ब्यूटीफुल लुक देने के लिए लाइट सेकिन टोन के साथ पिंक, पिच, लाइट ऑरेंड या ब्राउन कलर अप्लाई करें। वहीं डार्क स्किन टोन के साथ प्लम बेरी, मेहरून और मीडियम ब्राउन लिप कलर जचेगा।5. हेयरस्टाइल
इस तरह के फेस शेप के लिए लॉन्ग बॉब या फिर लोब स्टाइल ही बेस्ट रहता है।