सेक्सी लुक में करीना कपूर का लेटेस्‍ट फोटोशूट वायरल

By Tatkaal Khabar / 21-09-2018 08:23:42 am | 20901 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) दिन पर दिन और भी ज्‍यादा हॉट एंड सेक्‍सी होती जा रही हैं। बात चाहे इवनिंग गाउन की हो या फिर जिम में स्‍पोर्टी लुक की, करीना अच्‍छी तरह से जानती हैं उन्‍हें क्‍या पहनना है। 

हमेश अपने रंग और ढंग में रहने वाली करीना का मानना है कि स्‍टाइल नेचुरली आता है। अभी हाल ही में करीना ने एक एड के लिए फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। यहां देखें उनकी इंस्टाग्राम फोटो...

Related image
इस तस्‍वीर में करीना बेहद ग्‍लैमरस लग री हैं। उन्‍होंने फोटोशूट के लिए ब्‍लैक ड्रेस पहनी हुई है। जिसमें वह हर बार की तरह कमाल दिख रही हैं। इस आउटफिट के साथ उन्‍होंने अपने लंबे बालों को खुला छोड़ रखा है। करीना कपूर की यह ब्‍लैक ड्रेस गौरी एंड नयनिका ने तैयार की है, जिन्‍होंने सोशल मीडिया पर भी इन तस्‍वीरों को शेयर किया है। 
Image result for