शिल्पा शेट्टी ने दिखाया जलवा ड्रेप्ड साड़ी में

By Tatkaal Khabar / 02-10-2018 03:16:27 am | 17096 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्टर शिल्पा शेट्टी  अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन ड्रेसिंग स्टाइल के लिए भी जानी जाती है।Image result for        शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह आए दिन अपनी नई लुक की तस्वीरें शेयर करती रहती है। अगर आप साड़ी पहनने की शौकीन है तो शिल्पा के साड़ी कलैक्शन से आइडिया ले सकती है। शिल्पा की वॉडरोब में साड़ी की अच्छी कलैक्शन है।Image result for        हाल में ही शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पिंक कलर की ड्रैप्पड साड़ी में नजर आईं। उन्होंने डिजाइनर जोड़ी शांतनु निखिल की ऑफ-शोल्डर ड्रैप्पड साड़ी पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी।