प्रियंका चोपड़ा के होने वाले ससुर है कर्ज़े में ...

By Tatkaal Khabar / 02-09-2018 03:56:46 am | 32516 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के होने वाले ससुर निक जोनस के पिता पॉल जोनस कर्ज में बुरी तरह डूबे हुए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक पॉल की कंपनी पर तकरीबन 7 करोड़ 10 लाख रुपये का कर्ज है. इस रकम में एक बड़ा हिस्सा उस केस का हर्जाना है जिसे पॉल की कंपनी हार गई थी. पॉल की कंपनी ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन किया है.


Image result for   nick jonas AND HIS FAMILY
पॉल का प्लान है कि वह कंपनी की कुछ प्रॉपर्टी बेच देंगे ताकि कुछ पैसा रिकवर किया जा सके. इससे पहले जोनस ब्रदर्स (जिनमें से निक भी एक हैं) ने उनका बैंड टूटने से पहले साल 2013 में अपने लाखों रिकॉर्ड बेच दिए थे. इसके बाद तीनों भाइयों ने अपना खुद का काम शुरू कर दिया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक निक तकरीबन 1 अरब 77 करोड़ रुपयों के मालिक हैं.
Image result for   nick jonas AND HIS FAMILY

उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा कमाई एक सोलो आर्टिस्ट के तौर पर की है. हालांकि उन्होंने बाद में एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमाया और फिल्म जुमांजी के रीमेक से अपना करियर शुरू किया.