प्रियंका चोपड़ा के होने वाले ससुर है कर्ज़े में ...
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के होने वाले ससुर निक जोनस के पिता पॉल जोनस कर्ज में बुरी तरह डूबे हुए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक पॉल की कंपनी पर तकरीबन 7 करोड़ 10 लाख रुपये का कर्ज है. इस रकम में एक बड़ा हिस्सा उस केस का हर्जाना है जिसे पॉल की कंपनी हार गई थी. पॉल की कंपनी ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन किया है.
पॉल का प्लान है कि वह कंपनी की कुछ प्रॉपर्टी बेच देंगे ताकि कुछ पैसा रिकवर किया जा सके. इससे पहले जोनस ब्रदर्स (जिनमें से निक भी एक हैं) ने उनका बैंड टूटने से पहले साल 2013 में अपने लाखों रिकॉर्ड बेच दिए थे. इसके बाद तीनों भाइयों ने अपना खुद का काम शुरू कर दिया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक निक तकरीबन 1 अरब 77 करोड़ रुपयों के मालिक हैं.
उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा कमाई एक सोलो आर्टिस्ट के तौर पर की है. हालांकि उन्होंने बाद में एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमाया और फिल्म जुमांजी के रीमेक से अपना करियर शुरू किया.