ईरान के तेल मार्केट पर अमेरिकी प्रतिबंधों का विरोध भारत कर सकता है : रिपोर्ट

By Tatkaal Khabar / 20-09-2018 04:09:55 am | 11680 Views | 0 Comments
#

तेल पर ईरान-अमेरिका-भारत की त्रिकोणीय समस्या का कोई समाधान नहीं दिख रहा है. अमेरिका ने दूसरे देशों को ईरान से तेल खरीदने पर प्रतिबंध लगा रखा है. अमेरिका की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों से भारत को भी परेशानी उठानी पड़ रहा है. भारत तेल से ईरान खरीदता है और वो बस संयुक्त राष्ट्र की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों का ही पालन करता है.

अब ऐसी रिपोर्ट है कि भारत ईरान पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों का विरोध कर सकता है. अमेरिका की संसद की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ईरान पर नए सिरे से लगाए गए प्रतिबंधों का प्रतिरोध कर सकता है क्योंकि वो ऐसे मामलों में संयुक्त राष्ट्र के ही प्रतिबंधों का पालन करता है.

अमेरिकी संसद की शोध व परामर्श इकाई कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (सीआरएस) की 11 सितंबर की रिपोर्ट में कहा गया है कि आम तौर पर भारत सिर्फ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों का ही पालन करता है. इसके अलावा भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए भी ईरान पर निर्भर करता है. हालांकि, ट्रंप सरकार ईरान पर प्रतिबंध से संबंधित मुद्दों पर भारत से बातचीत कर रही है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार नवंबर तक ईरान से तेल का आयात बंद नहीं करने वाले देशों और कंपनियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.