शांति वार्ता को आरंभ करने के मेरे कदम पर भारत द्वारा मिली प्रतिक्रिया काफी अहंकारी और नकारात्मक:इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ बातचीत के अपने प्रस्ताव पत्र पर मिली प्रतिक्रिया से नाराजगी जाहिर की है। इमरान खान ने एक ट्वीट के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी तंज कसा है जिसमें भारत की प्रतिक्रिया को काफी नकारात्मक बताया है। इमरान खान ने ट्वीट कर कहा, 'शांति वार्ता को फिर से आरंभ करने के मेरे कदम पर भारत के द्वारा मिली प्रतिक्रिया काफी अहंकारी और नकारात्मक है। हालांकि अपनी पूरी जिंदगी में मैं ऐसे छोटे लोगों से मिला हूं जो बड़े कार्यालयों में कब्जा कर बैठे हैं, जिनके दूर तक देखने का कोई विजन नहीं है।'
बता दें कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर द्विपक्षीय वार्ता शुरू करने का आह्वान किया था। जिसमें कश्मीर से आतंकवाद तक के मुद्दे शामिल थे। साथ ही संयुक्त राष्ट्र में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) से इतर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के मुलाकात का भी प्रस्ताव था।