राजस्थान में SC/ST Act पर नहीं होगा कोई समझौता

By Tatkaal Khabar / 29-09-2018 02:44:34 am | 15910 Views | 0 Comments
#

SC -ST एक्ट को लेकर करणी सेना ने  एक बार फिर राजस्थान और केंद्र सरकारी को चेतावनी दी है। करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा है कि सरकार को इस हर हालत में वापस लेना होगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन करेंगे। कलवी ने कहा, हम गुलामी की हद तक बीजेपी के समर्थक हैं लेकिन इन्हें समझ नहीं आ रहा और लोग बहरे हो गए हैं।

सरकार के बात नहीं मानने के सवाल पर पर कलवी ने कहा, चुनावी घोषणा होने वाली है। इसको लेकर 21 अक्टूबर को जयपुर और 1 नवंबर को मध्यप्रदेश में जनसभा होगी जिसमें सरकार को आईना दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा, पूरा देश चिंतित है और हम सवर्ण नहीं बल्कि सामान्य हैं। ऐसे में ये नेता वोट मांग कर हमें शर्मिंदा न करें।

करणी सेना की गुडांदर्गी के सवाल पर कलवी ने जवाब देते हुए कहा, अब कुछ भी होता है तो उसमें करणी सेना का ही नाम आता है। लेकिन अगर समाज हित के लिेए अगर कोई हमें गुंड़ा कहता है तो हम कहलाने के लिए तैयार हैं।