सेक्स सीन करके फिल्में हिट नहीं होती हैं - सलमान खान
सलमान खान आजकल अपनी आने वाली फिल्म लवयात्री का प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म से सलमान खान अपने दामाद यानि कि अर्पिता के पति आयुष शर्मा को एक नई मॉडल वरीना हुसैन के साथ लॉन्च कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने फिल्मों के बोल्ड सीन पर बात करते हुए कहा कि कपड़े उतार कर या सेक्स सीन के साथ फिल्में नहीं चलाई जा सकतीं। सलमान ने आगे कहा कि मैं ये नहीं कह रहा कि ये सारी चीज़ें फिल्म को मदद नहीं करती लेकिन फिल्म में इनकी ज़रूरत नहीं होती है और ये ज़्यादा समय तक टिक भी नहीं सकते हैं। सलमान ने कहा कि मुझे याद है कि मेरी पहली फिल्म में सूरज ने मुझे भाग्यश्री को बाम लगाने को कहा था। मैंने वो सीन आंख बंद करके किया था।
एक और वाकया याद करते हुए सलमान बताते हैं कि हम सब लोग वीसीआर पर बैठकर फिल्म देखते थे। अंग्रेज़ी फिल्म होती थी और पूरा परिवार साथ बैठा होता था। अगर कोई सेक्स सीन आ गया तो बस सब शर्मिंदा हो जाते थे। सलमान आगे बताते हैं कि ऐसी फिल्मों में किसिंग सीन के दौरान पूरा परिवार इधर उधर देखकर कुछ भी बात करने लगता था लेकिन सबको पता होता था कि वो इतना अजीब बर्ताव क्यों कर रहे हैं।