वरुण धवन करेंगे गोविंदा की फिल्म का रीमेक
डेविड धवन अब अपनी नंबर वन सीरिज को फिर से बनाने जा रहे हैं। शुरुआत कुली नं 1 से हो रही है। गोविंदा की जगह वरुण धवन लेंगे जो गोविंदा जैसा ही अभिनय करते हैं। यह फिल्म जल्दी ही शुरू होने वाली है। फिल्म के लिए हीरोइन ढूंढी जा रही है।
कुली नंबर वन 1995 में रिलीज हुई थी। इसके गाने हिट हुए थे और फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। यही कारण है कि इस फिल्म का रीमेक बनाया जा रहा है। डेविड अपनी ही फिल्म का रिमेक आज के दर्शकों की पसंद के अनुरूप बनाएंगे।
डेविड के निर्देशन में वरुण ने 'मैं तेरा हीरो' और 'जुड़वा 2' की है और दोनों ही फिल्में सफल रही हैं। जुड़वा 2 सलमान खान की जुड़वा का रिमेक थी।