रोमानिया में भूकंप के तेज झटके

By Tatkaal Khabar / 28-10-2018 07:53:05 am | 15312 Views | 0 Comments
#

पूर्व और मध्य रोमानिया में 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. भूकंप का असर यूक्रेन, मोल्दोवा और बुल्गारिया में भी महसूस किया गया. रोमानिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
इससे किसी तरह के नुकसान की तत्काल खबर नहीं मिली है. नेशनल अर्थ फिजिक्स इंस्टीट्यूट ने बताया कि भूकंप के झटके कई सेकेंड तक महसूस किये गये.रविवार को स्थानीय समयानुसार, 3:38 बजे पूर्वी व्रेनसिआ क्षेत्र में आये भूकंप का केंद्र जमीन से 150 किलोमीटर की गहराई पर था.