जरीन खान ने अपने एक्‍स मैनेजर के खिलाफ दर्ज कराई FIR

By Tatkaal Khabar / 07-12-2018 02:45:55 am | 12406 Views | 0 Comments
#

सलमान खान के साथ फिल्‍म 'वीर' से अपने करियर कर शुरुआत करनेवाली अभिनेत्री जरीन खान एक विवाद के चलते सुर्खियों में आ गई हैं. अभिनेत्री ने अपने पूर्व मैनेजर अंजली के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. जरीन खान का आरोप है कि मैनेजर ने कथित रूप से उनके साथ दुर्व्‍यवहार किया. मैनेजर की सेवाएं समाप्‍त करने के बाद उसने जरीन खान के मोबाइल पर आपत्तिजनक संदेश भेजे थे. एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. 
बता दें कि अंजली तीन से चार महीने तक जरीन खान की मैनेजर रही थीं. उस दौरान पैसों को लेकर विवाद भी हुआ था. इसके बाद दोनों की मोबाइल में मैसेज के द्वारा बात हुई थी जिसमें अंजली ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया.जरीन ने साल 2010 की फिल्‍म 'वीर' से फिल्‍मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्‍म में सलमान खान उनके हीरो थे. हालांकि फिल्‍म कुछ खास नहीं चली. इसके बाद वे सलमान खान की फिल्‍म 'रेडी' के आइटम सॉन्‍ग 'करेक्‍टर ढीला है' में नजर आई थीं.