राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के लिए राहुल और सोनिया गाँधी के मत अलग

By Tatkaal Khabar / 13-12-2018 03:17:29 am | 8912 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर चल रही खींचतान के बीच पार्टी की शीर्ष नेता सोनिया गांधी और अध्यक्ष राहुल गांधी की बैठक जारी है. राहुल गांधी के आवास 12 तुलगक लेन पर हुई बैठक में सोनिया और राहुल ने तीनों राज्यों के अगले मुख्यमंत्रियों के चयन को लेकर चर्चा जारी है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राहुल गांधी, सचिन पायलट के पक्ष में हैं, जबकि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और बहन प्रियंका अशोक गहलोत का समर्थन कर रही हैं.

सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी बैठक से बाहर निकल गई हैं. हालांकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बीच बैठक जारी है. उधर, राजस्थान में सचिन पायलट के समर्थकों का हंगामा जारी है. सचिन पायलट के समर्थकों ने दौसा में बस में तोड़-फोड़ की. करौली में पायलट के समर्थकों ने रोड जाम कर दिया है. 
इस दौरान राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और मध्य प्रदेश के पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया भी मौजूद थे. बाद में गांधी ने राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल अशोक गहलोत औेर सचिन पायलट से अलग अलग मुलाकात की. मुख्यमंत्रियों के चयन के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप जल्द ही मुख्यमंत्रियों को देखेंगे. हम विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य की राय ले रहे हैं.’’