कांग्रेस ने सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को अपमानित किया:मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि उसने लोकतंत्र की हर संस्था को अपमानित किया है, चाहे वह सेना हो या सीएजी.
राफेल करार के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से बोले जा रहे हमलों की तरफ इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी ने उच्चतम न्यायालय के फैसले पर भी सवाल सिर्फ इसलिए उठा दिये क्योंकि उसे फैसला पसंद नहीं आया. मोदी नयी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये तमिलनाडु के वेल्लोर, कांचीपुरम, विलुप्पुरम और दक्षिण चेन्नई के जिलों और पुडुचेरी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से मुखातिब थे. कांग्रेस पर अपने हमले तेज करते हुए मोदी ने कहा, आपातकाल के दिनों के बाद से ही कांग्रेस पार्टी ज्यादा धूर्त हो गयी है.