मोदी ने किया ‘बोगीबील’ पुल का उद्‌घाटन

By Tatkaal Khabar / 25-12-2018 09:45:05 am | 9706 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के सबसे लंबे पुल बोगीबील का उद्घाटन मंगलवार को कर दिया है. इस पुल पर ट्रेन और गाड़ियां एक साथ ऊपर-नीचे चलेंगी. असम के डिब्रू गढ़ में ब्रह्मपुत्र नदी पर बना यह पुल एक संयुक्त रेल-रोड ब्रिज है जिस पर ट्रेन भी चलेगी और गाड़ियां भी.

Image result for
इस पुल की नींव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी और उनकी जयंती के अवसर पर 16 साल बाद इस पुल का उद्‌घाटन किया गया.
यह पुल ब्रह्मपुत्र नदी पर बना है. यह पुल नार्थ-ईस्ट के राज्यों को जोड़ने में अहम भूमिका निभायेगा. यह पुल 4.98 किमी लंबा है. यह करीब 50 लाख लोगों के जीवन को आसान बनायेगा.