हम सांप्रदायिक और हिंदू नहीं, आध्यात्मिक भारत बनाना चाहते हैं:बाबा रामदेव

By Tatkaal Khabar / 25-12-2018 05:03:07 am | 8344 Views | 0 Comments
#

वह न तो किसी का समर्थन करते हैं और न ही विरोध करते हैं

योगगुरु बाबा  रामदेव ने कहा कि देश में राजनीतिक स्थिति बेहद कठिन हो गया है. तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद रामदेव ने यह बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर परोक्ष रूप से तंज कसते हुए कहा कि वे सांप्रदायिक और हिंदू भारत नहीं, बल्कि आध्यात्मिक भारत बनाना चाहते हैं. कभी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के समर्थक माने जाने वाले स्वामी रामदेव ने तमिलनाडु के मदुरै में पत्रकारों को कहा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, ये उन्हें नहीं पता है. रामदेव ने अपने राजनीतिक विचारधारा को जाहिर करने से इंकार कर दिया और कहा कि वह न तो किसी का समर्थन करते हैं और न ही विरोध करते हैं.

रामदेव ने कहा, 'राजनीतिक स्थिति कठिन हैं. हम नहीं कह सकते कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. मैं राजनीति पर ध्यान नहीं लगा रहा हूं. मैं न तो किसी का समर्थन करता हूं और न ही विरोध करता हूं. हम सांप्रदायिक या हिंदू भारत बनाने का लक्ष्य नहीं रखते हैं. हम एक आध्यात्मिक भारत और दुनिया बनाना चाहते हैं.'

बाबा रामदेव ने सांप्रदायिक भारत नहीं बनाने की बात कहकर मौजूदा सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा है. इससे पहले भी रामदेव ने कहा था कि मैं सर्वदलीय और निर्दलीय हो गया है, मेरा मन बदल गया है.