पूर्व PM मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म के ट्रेलर पहले से ही शुरू हुआ तकरार
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर बनी मूवी द द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर हंगामा शुरू हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के तुरंत बाद भाजपा ने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से शेयर करने पर कांग्रेस ने इसे भाजपा का नाटक बता दिया। महाराष्ट्र युवा कांग्रेेस ने फिल्म रिलीज से पहले दिखाने तक की मांग तक कर डाली है।
इस विवाद पर अनुपम खेर ने कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने कार्यकर्ताओं को डांटना चाहिए। युवा कांग्रेस ने धमकी देते हुए कहा है कि पूरे देश में रिलीज नहीं होने देंगे।
आपको बताते जाए कि फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की भूमिका अदा की है।