कानून की सहमति से ही बनाया जाएगा राम मंदिर:मोदी

By Tatkaal Khabar / 01-01-2019 03:27:31 am | 8199 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा है कि राममंदिर कानून की सहमति से बनाया जाएगा। यह बयान प्रधानमंत्री मोदी का राम मंदिर को लेकर बेहद अहम बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए कोई अध्यादेश तभी लाया जा सकता है, जब इस पर कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाए।
न्यूज एजेंसी  को दिए साक्षात्कार में उन्होंने राम मंदिर को लेकर अदालती कार्यवाही में देरी होने को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वकील सुप्रीम कोर्ट में बाधा उत्पन्न करने में लगे हैं, इसके चलते राम मंदिर मसले की सुनवाई की धीमी गति हो गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने अपने मेनिफेस्टो में कहा था कि इस मसले का समाधान संवैधानिक तरीके से होगा। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में कहा था कि वह अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण करना चाहती है।