दक्षिण भारतीय निर्देशक शंकर फिल्म बनायेंगे ऋतिक रौशन के साथ
दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्देशक एस शंकर ऋतिक रौशन को लेकर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। शंकर के निर्देशन में बनी ‘2.0’ में रजनीकांत और अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म की सफलता के बाद शंकर अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट चुके हैं। अपनी अगली फिल्म में शंकर ऋतिक रौशन को ‘सुपरहीरो’ लेना चाहते हैं।
कहा जा रहा है कि शंकर अपनी अगली फिल्म के लिए ऋतिक के साथ बात कर रहे हैं। शंकर अपनी नई साईफाई फिल्म के लिए ऋतिक रोशन को साइन करने की तैयारी में हैं।ऋतिक की तरफ से भी उन्हें पॉजिटिव इशारा मिल चुका है।
शंकर हमेशा से सुपरहीरो वाली फिल्म के लिए ऋतिक से हाथ मिलाना चाहते थे, क्योंकि यह अवतार उनपर काफी सूट करता है। कहा जाता है कि शंकर ‘2.0’ में भी विलेन के लिए पहले हॉलीवुड स्टार श्वार्जनेगर फिर दूसरी पसंद ऋतिक रोशन को लेना चाहते थे. लेकिन दोनों से डेट्स न मिलने के बाद फिल्म में बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार को चुना गया।